बंगाल चुनाव: 17 अप्रैल को पांचवें चरण में 45 सीटों पर वोटिंग

नमन सत्य ब्यूरो
पश्चिम बंगाल में शनिवार को पांचवें चरण का चुनाव होन है। पांचवें चरण में 45 सीटों पर वोट पडेंगे। इ इस चरण में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इन 45 सीटों पर 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को टीएमसी की तुलना में ज्यादा वोट मिले थे। ऐसे में ममता बनर्जी के लिए ये चरण काफी अहम हो जाता है। इन सीटों पर बीजेपी ने 45 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। वहां टीएमसी को 41.5 प्रतिशत वोट 2019 लोकसभा में मिले थे। हालांकि टीएमसी ने 23 सीटों पर जीत दर्ज थी और बीजेपी को 22 सीटें मिली थी। बंगाल में 27 मार्च से चुनाव शुरू हुए थे। 17 अप्रैल को पांचवें चरण का चुनाव होना है। वहीं छठें चरण का चुनाव 22 अप्रैल को होगा साथ ही 7वें चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। इसके बाद 29 अप्रैल को आखिरी चरण की वोटिंग होगी