दिल्ली में वीकेंड लॉक डाउन का ऐलान, सीएम केजरीवाल की लोगों से घरों में रहने की अपील

दिल्ली संवाददाता
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोनावायरस के बीच दिल्ली सरकार ने अब दिल्ली में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। यह वीकेंड लॉक डाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस बात का ऐलान केजरीवाल ने राज्यपाल अनिल बैजल से बातचीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है। केजरीवाल ने कहा की वीकेंड लॉकडाउन लगाने का मतलब कोरोना की चैन को ब्रेक करना है। केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हो दिल्लीवासी पूरे सप्ताह काम करे लेकिन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक घर में रहे।
आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को 17 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए थे। जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 104 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित के कुल 767438 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 50736 लोगों का कोरोनावायरस का चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस संक्रमण से 11540 लोगों की मौत हो चुकी है।