नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणीं की करें आराधना, पूरी होंगी सारी मनोकामना

बुधवार को देश में चैत्र नवरात के दूसरे दिन का उत्सव मनाया जा रहा है। नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणीं की आराधना की जाती है। मां ब्रहमचारिणीं दुर्गा मां का दूसरा स्वरुप हैं। इनके हाथ में जपनी माला और कमंडल विराजता है। इन्हें साक्षात ब्रम्हा का स्वरुप माना जाता है। इन्हें विष्णुमाया नाम से भी जाना जाता है।

कैसे करें मां की पूजा
सुबह स्नान कर के मां की चौकी की सफाई कर के मां का श्रृंगार करें, दूध, घृत का भोग लगाकर मां को चंदन, रोली अर्पित करें औऱ मां को पिस्ते से बने मिष्ठान का भोग लगाएं इसके बाद मां के मंत्र का उच्चारण करें। पूजा संपंन होने के बाद हाथों में फूल ले कर हाथ जोड़े और मां से अपनी प्रार्थना कहते हुए मां से आशीर्वाद लें।
कौन हैं मां ब्रहमचारिणीं
मां ब्रहमचारिणीं के विषय में हिन्दू पुराणों में कहा गया है कि उन्होंने भगवान शिव को पति के रुप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। इस तपस्या के कारण इन्हें तपस्यचारिणीं भी कहा जाता है।