मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नमन सत्य ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना ने अपना दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह-सुबह खबर आई कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव गए है। अब दोपहर होते-होते सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहूंगा’। इसके पहले कैबिनेट के कई मंत्री और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के पर्सनल सेक्रेटरी को भी कोरोना हो गया था। इसके बाद सीएम ने एहतियातन अपने आपको आइसोलेट कर लिया था।