मां गंगा की कृपा से नहीं फैलेगा कोरोना- उत्तराखंड सीएम

हरिद्वार में चल रहे कुंभ के दूसरे शाही स्नान पर उमड़े श्रद्धालुओं ने कोरोना से बचाव के नियमों की अनदेखी की, इसकी वजह से हर तरफ सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिस प्रकार से दिल्ली की एक मस्जिद में जमातियों ने कोरोना फैलाया था वही हाल अब कुंभ के मौके पर देखने को मिल रहा है।

इस पर बयान देते हुए उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मां गंगा की कृपा से कोरोना नहीं फैलेगा और कुंभ की तुलना मरकज से नहीं की सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मरकज से जो कोरोना फैला वो इसलिए फैला क्योंकि वे बंद कमरे में थे और कुंभ खुले स्थान पर हो रहा है। इससे पहले उत्तराखंड के डीजीपी ने हरिद्वार कुंभ पर बयान देते हुए कहा कि कुंभ में केवल 102 कोरोना के मामले निकले हैं। इसलिए हरिद्वार कुंभ को सुपर स्प्रेडर की श्रेणी में नहीं रखा सकता है।