बेकाबू होता कोरोना, कई राज्यों में स्थिति खराब, देखें आपके राज्य का क्या है हाल

नमन सत्य ब्यूरो
देश भर में कोरोना से हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। रोज लगातार डेढ़ लाख के आसपास नए केस आ रहे हैं जिसकी वजह से आमजन में एक बार फिर कोरोना का डर बैठ रहा है। फिलहाल कुछ राज्य ऐसे हैं जिन्होंने नाइट कर्फ्यू, धारा 144 लगाकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया है लेकिन सब नाकाफी साबित हो रहा है। इस बीच कुछ राज्यों में लगातार कोरोना बढ़ने से स्थिति काफी भयावह होती जा रही है।

10 राज्य जहां कोरोना तेजी से बढ़ रहा है
महाराष्ट्र – एक्टिव केस 566278, कुल मौत 58245
छत्तीसगढ़ – एक्टिव केस 98856, कुल मौत 5031
उत्तर प्रदेश – एक्टिव केस 81576, कुल मौत 9224
कर्नाटक – एक्टिव केस 76004, कुल मौत 12941
केरल – एक्टिव केस 47914, कुल मौत 4794
तमिलनाडु – एक्टिव केस 46308, कुल मौत 12927
मध्य प्रदेश – एक्टिव केस 38651, कुल मौत 4221
राजस्थान – एक्टिव केस 36441, कुल मौत 2951
गुजरात – एक्टिव केस 30680, कुल मौत 4855
दिल्ली – एक्टिव केस 38095, कुल मौत 5031