CBSE Board Exam 2021: रद्द नहीं होंगी परीक्षाएं, आगे बढ़ सकती है तारीख
नमन सत्य ब्यूरो
नई दिल्ली: रोज बढ़ते कोरोना केस ने देश के हालात को एक बार फिर से बेकाबू कर दिया है। लगातार बढ़ते कोविड-19 संक्रमण से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं पर खतरा दिख रहा है। अभिभावक परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहें है तो राजनेता भी परीक्षाओं को स्थगित करने के पक्ष में हैं। लगातार उठती मांग को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय और सीबीएससी एक दूसरे से बात करने में लगे हुए है और तारीखों में को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल अभी 4 मई से परीक्षाएं शुरू होनी है जिसमें अभी 20 दिन बाकी है और जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है 20 दिनों बाद हालात और बेकाबू हो जाएंगे
परीक्षा नहीं होगी स्थगित, नई तारीखों पर हो रहा है विचार
इससे पहले कई राज्यों ने अपने यहां की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी थी। अब सीबीएससी को भी इस बारे में सोचना है , वहीं शिक्षा मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक “परीक्षा टालने की कोई बातचीत नही हो रही है केवल नई तारीखों को लेकर चर्चा हो रही है, मंत्रालय कोरोना पर नजर बनाए हुए है जिसको देखते हुए फैसला लिया जहग फिलहाल रद्द करने और ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर कोई योजना नही है। अभी तीन हफ्ते बचे है हालात को देखते हुए उचित फैसला जल्दी हो जाएगा।