कोविड नियमों को दरकिनार कर, हरिद्वार महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब

उत्तराखंड ब्यूरो
देश में कोरोनावायरस की मार चारों तरफ पड़ रही है। जिसको लेकर देश की सभी राज्य सरकारें बेहद सख्त है। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के हरिद्वार से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां लोगों ने आस्था के नाम पर कोविड-19 के सभी नियमों को ताक पर रख दिया और भारी संख्या में एकत्रित हो गए। प्रशासन की इस लापरवाही के चलते हैं महाकुंभ में मौजूद रहे कई साधु संत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखकर प्रधानमंत्री मोदी भी बेहद चिंतित है। कोविड-19 नियमों को पालन कराने को लेकर कई बार पीएम मोदी देश की सभी राज्य सरकारों को सख्त आदेश भी दे चुके हैं। बावजूद इसके उत्तराखंड के हरिद्वार में ना सिर्फ पीएम मोदी के आदेशों की खिल्ली उड़ाई गई बल्कि कोविड-19 भी नियमों को तार-तार किया गया। इसके पीछे की वजह स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और कामचोरी है। क्योंकि आस्था के नाम पर कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर, प्रशासन की मौजूदगी की मौजूदगी के बीच ये सब होता रहा और प्रशासन मूकदर्शक बने सब कुछ देखता रहा। अगर शाही स्नान के पहले दिन के आंकड़ों की बात करें तो प्रथम दिन उत्तराखंड में कोरोना के 1333 मामले सामने आए वही 8 लोगों की मौत हो गई।
भीड़ पर काबू पाना मुश्किल : संजय गुंज्याल, आईजी

भीड़ मामले में आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि महाकुंभ में हम लगातार लोगों से कोविड-19 के नियमों को पालन कराने की अपील कर रहे हैं। लेकिन लोगों की भीड़ को देखते हुए वहां कंट्रोल करने पाना मुश्किल है। अगर भीड़ पर कंट्रोल करने की कोशिश की थी तो भगदड़ होने की उम्मीद हैं।