मोबाइल नंबरों पर बनाया जा रहा है पीएम मोदी का कोरोना टीका उत्सव : प्रतिभा रघुवंशी

दिल्ली ब्यूरो
देश में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 से 14 अप्रैल तक देश में कोरोनावायरस टीकाकरण उत्सव चलाने की मुहिम छेड़ी है। इसी कड़ी में पीएम ने देश के हरेक नागरिक से निवेदन किया है कि वह कोरोनावायरस टीका उत्सव के दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोनावायरस का टीका लगवाएं। जिससे देश में फैल रही कोरोनावायरस की बीमारी को तत्काल प्रभाव से रोका जा सकें। वहीं दूसरी तरफ भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा रघुवंशी ने रविवार देर शाम प्रधानमंत्री के कोरोनावायरस टीकाकरण उत्सव को फर्जी बताया है। प्रतिभा ने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने अभी तक कोरोनावायरस का टीका नहीं लगवाया है। बावजूद इसके उनके फोन नंबर पर कोरोनावायरस टीका लगवाने का संदेश प्राप्त हुआ है। प्रतिभा ने उस संदेश की एक प्रति अपने ट्विटर पर भी साझा की है। जिसमें प्रतिभा को सफलतापूर्वक टीका लगवाने और टीका लगवाने का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की बात कही गई है इसके साथ ही प्रतिभा ने अपने फोन नंबर पर प्राप्त हुए दूसरे संदेश को भी साझा किया है। जिसमें लिखा है की प्रतिभा ने कोरोनावायरस टीका की पहली डोज लगवा ली। यह मैसेज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भेजा गया है। इसके आगे संदेश में प्रतिभा से उनकी अपनी राय मांगी गई है।

प्रतिभा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे कोरोनावायरस टीका उत्सव पर लोगों को इस प्रकार के मैसेज भेज कर महज आंकड़ों को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि प्रतिभा के इस ट्वीट में कितना दम है। इस बात को कहना मुश्किल होगा। क्योंकि नमन सत्य न्यूज़ महज प्रतिभा के ट्वीट के आधार पर इस खबर को प्रसारित कर रहा है। इस खबर से नमन सत्य का कोई लेना देना नही है।