पीएम मोदी की कोरोना वैक्सीन मुहिम, 11 से 14 अप्रैल तक देश में चलेगा वैक्सीन उत्सव
दिल्ली संवाददाता
देश में कोराना के चलते देशवासियों की जिंदगी पिछले एक साल के लंबे समय से ज्यादा अस्त-व्यस्त दिखाई दे रही है। देश में संक्रमण बढ़ने के साथ ही कई और बिन बुलाई परेशानियों ने भी आमजन की जिंदगी पर बेहद असर डाला है, लेकिन अब ऐसा लगता है मानों कोरोना के काले बादल आमजन की जिंदगी से बहुत जल्द ही छट जायेंगे। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने 11 से 14 अप्रैल तक कोराना वैक्सीन उत्सव बनाने की मुहिम छेड़ी है। पीएम ने देश वासियों से अपील की है कि इस उत्सव पर देश का हरेक नागरिक कोरोना का टीका जरूर लगवाए। 99.9 प्रतिशत यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना टीका लगवाने से संक्रमित होने का खतरा कम रहेगा। अगर बावजूद उसके कोई भी व्यक्ति किसी कारणवश कोरोना संक्रमित हो भी जाता हैं तो फिर भी उसे जान माल का खतरा नहीं रहेगा। आपको बता दें कि पिछले साल अप्रैल में ही पीएम ने देश में कोरोना वारियर्स का हौंसला बढ़ाने के लिए, देश के सभी आमजन से रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने-अपने घरों की सारी लाइट्स बंद कर दिया जलाने की अपील की थी। हालांकि देश भर के लोगो ने भी उस समय पीएम मोदी की अपील का सम्मान करते हुए घरों की लाइट बुझा दी थी। और अपने घरों में दिए जलाए थे।
कोरोना उत्सव पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, आमजन से की वैक्सीन लगवाने की अपील
कोरोना उत्सव पर पीएम मोदी ने रविवार को देशवासियों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की है। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा आज से हम सभी, देशभर में टीका उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के इस चरण में देशवासियों से मेरे चार आग्रह है।
शुरुआत में तीन चरणों में निर्धारित हुए थे टीके
देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 3 चरण निर्धारित किए गए थे। जिसमें पहले चरण के टीकाकरण को देश के कोरोना वारियर्स को समर्पित किया गया था। इसी प्रकार अब कोरोना के प्रकोप से देश वासियों को बचाने के लिए देश के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन को आम जनता के लिए उपलब्ध करावा दिया गया है।
जोरों पर है कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में टीकाकरण तेजी से चल रहा है। देश में हर रोज लाखों लोगों को कोराना की डोज दी जा रही है। लेकिन बढ़ते कोरोना को देखते हुए पीएम मोदी ने देश वासियों से कोरोना वैक्सीन उत्सव के दौरान बढ़चढ कर हिसा लेने की अपील की। जिससे देश में कोरोना को जड़ से मिटाया जा सके। फिलहाल देश में अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादे लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।