April 12, 2025

संजीदा ने पहली बार फैंस को दिखाई बेटी “आयरा” की झलक

0
IMG-20210411-WA0021

नमन सत्य/ एंटरटेनमेंट डेस्क

साल 2005 में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग की बदौलत छोटे पर्दे पर “क्या होगा निम्मौं का” शो से शुरुआत करने के बाद अपने दर्शकों को दिवाना बनाने वाली एक्ट्रेस संजीदा शेख ने पहली बार अपनी बेटी की झलक अपने फैंस को दिखाई है। आपको बता दें टीवी एक्टर आमिर अली और संजीदा शेख साल 2019 में माता पिता बने थे। करीब 2 साल से भी ज्यादा वक्त के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी नन्ही बेटी का एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आमिर संजीदा की बेटी “आयरा” गाय को चारा खिलाती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए संजीदा ने कैप्शन में लिखा “मेरी❤!” हालांकि आमिर इससे पहले बेटी की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं।

टीवी दुनिया में बेहद फेमस हैं आमिर-संजीदा

आमिर संजीदा दोनों ने ही एक समय पर छोटे पर्दे पर राज किया है। इसके साथ-साथ दोनों के रिश्ते को लेकर भी मीडिया में खूब कहानियां कढ़ी गयीं। साल 2012 में इस कपल ने अपनी शादी का एलान किया। आपको बता दें कि ये जोड़ी “नच बलिए” के सीजन 3 की विजेता भी रह चुकी हैं। बीते साल से दोनों के रिश्ते को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है। माना जा रहा है की ये दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं। हालांकि जब कभी मीडियाकर्मी द्वारा ये सवाल उठाया गया तो इस मुद्दे पर दोनों ही स्टार ने कभी कोई जवाब नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *