IPL 14: रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद

नमन सत्य/ स्पोटर्स डेस्क
आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला रविवार को शाम 7:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम अपना पहला मुकाबला जीत कर आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज शानदार तरीके से करने का प्रयास करेंगी। दोनों टीमों के कप्तान विदेशी हैं। शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान इंग्लैंड के इयोन मार्गन के हाथों हैं तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने वाला है यह उम्मीद जताई जा सकती है। और दोनों टीमें जबरदस्त परफॉर्मेंस कर एक दूसरे को शिकस्त दे कर अपना लोहा मनवाने के लिए तैयार है।