सेना का 72 घंटे में 4 ऑपरेशन, 12 आतंकी ढेर

नमन सत्य ब्यूरो
जम्मू में पिछले कई दिनों से मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच शनिवार को सेना और आतंकी के बीच एनकाउंटर शुरू गया था। लगभग 72 घंटे बाद सेना और आतंकी के बीच गोलीबारी समाप्त हुई। जानकारी के अनुसार शनिवार को आतंकियों ने भारतीय सेना के टॉरीटोरियल आर्मी के जवान की हत्या कर दी थी। जिसके बाद सेना ने जवान की शहादत का बदला लेते हुए आतंकी को मार गिराया।
डीजीपी जम्मू कश्मीर दिलबाग सिंह ने बताया कि बिजबेहरा में आतंकी और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। ये मुठभेड़ पिछले 72 घंटे से चल रही थी। ये सभी एनकाउंटर जम्मू के अलग अलग इलाकों में किया गया था। एनकाउंटर के तहत जवानों ने 12 आतंकियों को मार गिराया है।