30 अप्रैल तक सभी स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद, लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं: सीएम योगी

नमन सत्य ब्यूरो
लखनऊ: देशभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है। इस बीच सभी राज्य सख्ती भी बरत रहें है। यूपी में भी कोरोना के केस रफ्तार पकड़ रहें है। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ का मानना हैं कि कि आज लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं है। सीएम योगी ने कहा जहां रोजोना ज्यादा केस आ रहे हैं वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाए। हमने पहले दिन से ऐसी व्यवस्था कर दी है। हालंकि इस दौरान जरूरी चीजों की सप्लाई पर रोक नहीं होगी। इसके अलावा बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूल और कॉलेजों और कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। क्लब और कोचिंग को बंद भी रविवार से बंद करने के लिए कहा है। लोगों को जागरुकता रखनी होगी सभी को मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।