December 6, 2024
yogi-adityanath

नमन सत्य ब्यूरो

देश में कोरोना का आतंक हरेक जन-जीवन को प्रभावित कर रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुये रविवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की रोकथान के लिये प्रशासन को सख्त आदेश दिये है। सीएम योगी ने कहा आने वाले त्योहारों में किसी भी धार्मिक स्थल में 5 लोगों से ज्यादा का प्रवेश वर्जित किया जाए। 13 अप्रैल से शुरु हो रहे रमजान को लेकर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है कि इंसान रहेगा तभी आस्था व्यक्त कर पाएगा। इंसान से आस्था है, आस्था से इंसान नहीं हैं। इसलिए आने वाले किसी भी त्योहारों में धर्मस्थलों पर 5 से ज्यादा लोगों को प्रवेश न दिया जाए। आपको बता दें जल्द ही देश में रमजान और नवरात्र आने वाले है ऐसे में बाजारों में अक्सर भीड़ देखी जाती है। इन सभी तमाम बातों को ध्यान में रखते हुये सीएम योगी ने ये फैसला लिया है।

यूपी में भी बढ़ रहा कोरोना

फाइल फोटो

महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और यूपी समेत देश के कई राज्यों में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने रमजान और नवरात्रों से पहले ये फैसला लिया है। आपको बता दें यूपी में कोरोना के लगभग 6.77 लाख मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 6.09 लाख लोगों कोरोना संक्रमित लोगों को ठीक किया जा चुका है। इसके सथ ही यूपी में 1.69 लाख लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *