24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड केस, सीएम ने बताया कब लग सकता है लॉकडाउन

नमन सत्य ब्यूरो
दिल्ली: देशभर में बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली के हालात भी काफी खराब हो चुके हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम इसकी की रोकथाम के लिए हर स्तर पर काम कर रहे हैं। लेकिन जिस तरीके से मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है आने वाले समय में हो सकता है अस्पताल में बेड्स की कमी हो जाए। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में लॉकडाउन भी लगाना पड़ सकता है। इसीलिए जो पाबंदियां लगाई गई है उसे लोग फॉलो करें। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहने, बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। हमारी सरकार पूरी तरीके से लगी हुई है ताकि अस्पतालों में पर्याप्त बेड की व्यवस्था की जाए सके और मरीजों को सही इलाज दिया जाए। मौजूदा वक्त में पहले से भी ज्यादा कोरोना पीक पर है। इसीलिए सावधानी बरतना ज्यादा जरूरी है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री को उन्होंने खत लिखा है की वैक्सीनेशन पर पाबंदी हटाई जाए ताकि सभी को तेजी से वैक्सीन लग सके। क्योंकि कोरोना ने बचने के लिए मात्र एक यही उपाय है। लॉकडाउन से समस्या हल नहीं होगी।

सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर: सीएम केजरीवाल
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 10732 नए मामले सामने आए हैं। सीएम केजरीवाल ने बढ़ते कोरोना के बीच लोगों से अपील की है कि सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए जाइए। वहां पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर है, प्राइवेट अस्पतालों में बेड्स कम होते हैं। इसीलिए उधर भागने की जरूरत नहीं है। लेकिन दिल्ली सरकार सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था बेहतर कर चुकी हैं। साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में कोरोना का ऐप अभी भी चल रहा है। जिससे आप चेक कर सकते हैं कि कौन से अस्पताल में बेड खाली है ताकि आप जल्दी से मरीज को लेकर वहां पर पहुंच सके।