नाबालिग से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा जेल

नमन सत्य ब्यूरो
अगर कोई युवक राह चलते किसी युवती को छड़ भर भी देखता है या फिर इशारेबाजी करता है तो सावधान। क्योंकि कोर्ट ने ऐसे ही एक मामले में युवक को दोषी मानते हुए 1 साल की सजा मुक्कमल की है। दरअसल युवक पर आरोप है कि उसने 14 साल की लड़की को पहले तो आंख मारी और फिर उसके बाद फ्लाइंग किस की। जिसके बाद पीड़ित लड़की ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पीड़िता की मां ने 29 फरवरी 2020 को एलटी मार्ग थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। जिसके बाद एलटी मार्ग थाने की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था।
ट्रायल कोर्ट में युवक ने मामले को बताया झूठा
गिरफ्तारी के बाद जब युवक को ट्रायल के लिए कोर्ट लाया गया तो युवक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। युवक ने कोर्ट से कहा कि उसे जान बूझकर फसाने की कोशिश की जा रहे है।
लड़की के बयान और जांच अधिकारी की रिपोर्ट सही : कोर्ट
लड़के की सफाई के बाद कोर्ट ने युवक को हड़काते हुए कहा कि लड़की के बयान, जांच अधिकारी की रिपोर्ट और सारे सबूतों और गवाहों को देखकर मामला सही प्रतीत हो रहा है। जिसके बाद मामले के लगभग 1 साल बाद कोर्ट ने आरोपी को प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट के तहत एक साल की सजा सुनाई है।