Coronavirus : कई राज्यसरकारों ने किया बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का ऐलान
पंजाब में स्थगित हुई बोर्ड की परीक्षाएं
कोरोनावायरस की लहर को देखते हुए पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की तारीखों को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए नई डेट शीट जारी की है। नई डेट शीट के अनुसार पंजाब बोर्ड की दसवीं परीक्षाएं 4 मई से लेकर 24 मई तक वही 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से लेकर 24 मई तक करवाई जाएंगी। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
राजस्थान सरकार ने भी तारीखों में किया बदलाव
कोरोनावायरस के खतरे को भांपते हुए राजस्थान सरकार ने आठवीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। जो परीक्षाएं पहले 6 मई से 25 मई तक कराई जानी थी। अब नई तारीखों के अनुसार इन परीक्षाओं को 5 मई से 29 मई तक आयोजित कराया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने भी परीक्षाएं की स्थगित
पिछले कुछ दिन से देश में लगातार कोरोनावायरस संक्रमित के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जिस को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। हालांकि अभी सरकार की तरफ से परीक्षाओं की नई डेट शीट और तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना यह जा रहा है कि सरकार सभी परीक्षाओं को मई माह में समाप्त करा देगी।
पंचायत चुनावों के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में हुआ था बदलाव
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की लहर के देखते हुये रविवार को सीएम योगी ने यूपी के सभी स्कूल/ कॉलेजों को 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिये है। वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव होने है। ऐसे में इन दोनों मुद्दों को भी ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 10वीं और 12वीं परीक्षार्थियों की परीक्षाओं का भी ऐलान किया है। हालांकि इस बार की परीक्षाएं पिछले परीक्षाओं की अपेक्षा देरी से कराई जा रही हैं। यूपी बोर्ड की डेट शीट के अनुसार जो परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थी उन्हें 8 मई से शुरू किया जाएगा। और 10वीं की परीक्षा 25 मई और 12वीं की परीक्षा 28 मई को खत्म हो जाएंगी। इसके साथ ही परीक्षाओं को दो शिफ्ट में कराया जाएगा।