July 8, 2024

पश्चिम बंगाल चुनाव: ‘दीदी’ करती है मौत का तुष्टीकरण: अमित शाह

0

नमन सत्य ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में चार चरण के चुनाव खत्म होने के बाद बाकी बचे चार चरणों के मतदान के लिए गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरीके से जोर लगा रहे हैं। रविवार को पश्चिम बंगाल में 6 जनसभाओं को संबोधित करने के साथ तीन रोड को भी अमित शाह संबोधित कर रहें है।

17 अप्रैल को होना है पांचवें चरण का मतदान
इसी बीच गृहमंत्री ने शांतिपुर में जनसभा करते हुए कहा चौथे चरण के मतदान के दौरान शनिवार को एक दुखद घटना घटी और अब जिस तरीके से इस घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है वह दुखद है। ममता दीदी के बयान को देखकर हैरानी हो रही है और दीदी हैं कि वह सिर्फ चार लोगों को ही श्रद्धांजलि दे रही है। उनको आनंद वर्मन की मौत नहीं दिख रही है। दीदी मौत का भी तुष्टीकरण कर वोट की राजनीति कर रही हैं। इससे उन्होंने बंगाल की राजनीति को काफी नीचे गिराया है। जिसके लिए बंगाल की जनता उन्हें कभी माफ नहीं कर पाएगी और 2 मई को दीदी की सरकार जाने के बाद इसका जवाब उनको मिल जाएगा। वही आपको बता दें कि बचे हुए 4 चरणों के मतदान में 17 अप्रैल को पांचवें चरण का मतदान होना है। इस बीच दोनों पार्टियां जबरदस्त तरीके से मैदान में डटी हुई हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *