भारत के लिए खुशखबरी, दो पहलवान बेटियों को मिला ओलंपिक का टिकट

नमन सत्य ब्यूरो
स्पोटर्स डेस्क: खेल जगत से भारत के लिए शनिवार का दिन शुभ रहा। भारत की दो महिला पहलवानों ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है। हरियाणा की अंशु मलिक और सोनम मलिक ने कजाकिस्तान में चल रहे एशियन ओलंपिक क्वालिफायर के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है। अंशु मलिक ने 57 किलो और सोनम मलिक ने 62 किलो भारवर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है। दोंनो खिलाड़ी हरियाणा की रहने वाली है। सोनम का घर सोनीपत में हैं वहीं अंशु मलिक जींद की निवासी हैं। खेलमंत्री किरण रिजीजू ने दोनों पहलवानों को सफलता पर बधाई दी है।

23 जुलाई को शुरु होगा ओलंपिक
कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 स्थगित कर दिया गया था। 23 जुलाई से ओलंपिक की शुरुआत होगी और 8 अगस्त को समाप्ति। जापान के टोक्यो में ओलंपिक होगा।