रोहित पर भारी विराट की सेना, पहले मुकाबले में आरसीबी की जीत

रोहित पांडे, खेल संवाददाता
आईपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले गेंदबाजी चुनी। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति तक 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 159 रन बनाए। जिसमें अगर बल्लेबाजों की बात की जाएं तो रोहित शर्मा (19), क्रिस लिन (49), सूर्यकुमार यादव (30) और ईशान किशन 28 रन बनाए। वहीं बेंगलुरु के हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी का करिश्मा दिखाते हुए 5 विकेट चटकाए।
डिविलियर्स ने खेली शानदार पारी
मुंबई इंडियन द्वारा दिए गए टारगेट पर जीत के लिए 160 रन बनाने उतरी आरसीबी के लिए वाशिंगटन सुंदर और विराट कोहली ने शुरुआत की। सुंदर ने 10 रनों का योगदान दिया विराट कोहली के बल्ले से 33 रन निकले तो वहीं मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 48 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया और रही सही कसर बाकी बचे बल्लेबाजों ने पूरी कर दी। बेंगलुरु ने 20 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीत लिया।