April 12, 2025

छोटे पर्दे पर हिरोइनों का बोलबाला, मेल को-स्टार से कहीं ज्यादा फीस लेती है ये हिरोइन

0
WhatsApp Image 2021-04-09 at 12.57.10 PM (1)

नमन सत्य/ एंटरटेनमेंट डेस्क

छोटे पर्दे पर हमेशा से ही मां, सास और बहुओं का किरदार निभाने वाली हिरोइनों ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इसके साथ ही टीवी सीरियल्स की लीड एक्ट्रेसेस के ज्यादातर शो के बारों में कहा जाता है कि सीरियल की हिरोइनों को हीरो के मुकाबले ज्यादा फीस दी जाती है। सेट पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली हिरोइनों की लिस्ट में “अनुपमा” सीरियल की लीड हिरोइन रुपाली गांगुली का नाम भी शुमार हो गया है। रुपाली गांगुली अपने सेट पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं। आपको बता दें रुपाली गांगुली टीवी सीरियल साराभाई vs  साराभाई में भी बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। जिसका बुखार आज भी दर्शकों के दिलो-दिमाग में छाया हुआ है।

“अनुपमा” के सेट पर किसकी कितनी फीस

सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली प्रति एपिसोड के 60 हजार रुपय चार्ज करती हैं। वहीं सीरियल में रुपाली के पति का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे सीरियल में वनराज का किरदार निभा रहे हैं। वो प्रति एपिसोड 50 हजार रुपये चार्ज करते हैं। पारस कलनावत शो में समर का किरदार निभाने वाले प्रति एपिसोड 35 हजार रुपये चार्ज करते हैं। शो में काव्या की भूमिका निभा रही मदलसा शर्मा 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड चार्ज करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *