कोरोना की जगह लगा दिया रेबीज का टीका, महिला की हालत खराब

शामली : कांधला के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही से टीका लगाने का आरोप लगा है। दरअसल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाने पहुंची तीन महिलाओं को रेबीज का टीका लगा दिया गया। टीका लगवाने के बाद जब महिलायें अपने-अपने घर पहुंची तो उसमें से एक महिला को चक्कर व घबराहट महसूस होने लगी। जिसके बाद महिला के परिजन महिला को उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान जब डॉक्टर ने महिला से टीके की पर्ची मांगी तो देखा कि महिला को कोरोना के टीके की जगह रेबीज का टीका लगाया गया है। जिसके बाद महिला परिजन ने इस बात की शिकायत सीएओ से की। वहीं सीएओ ने बताया कि महिला कोरोना के टीके वाले वार्ड को छोड़कर रेबीज के टीके वाले वार्ड में चली गई थी। जिसके चलते उन्हें रेबीज का टीका लगाया गया।
दोषी पाये गये लोगों पर होगी कार्रवाई : DM

जिलाधिकारी जसजीत कौर के अनुसार नगर रेलवे मंडी निवासी अनारकली (72) अपनी सहेली सरोज (70) और सत्यवती (62) के साथ कोरोना का टीका लगवाने समुदायिक केंद्र पहुंची थी। वहां उन्हे कोरोना की जगह रेबीज का टीका लगा दिया फिलहाल तीनों महिलाये खतरें से बाहर बताई जा रही है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की संतुष्टी के लिये एसडीएम कैराना और दो अधिकारियों को मामले की जांच के लिये कहा गया है। अगर इस मामले में हकिकत में कोई भी दोषी पाया जाता है तो तत्काल लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की जायेगी।