बांगरमऊ वाले कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

नमन सत्य ब्यूरो
बीजेपी ने उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को पंचायत चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है। कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर उन्नाव की वर्तमान ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं। बीजेपी ने उन्नाव में 51 उम्मीदवारों को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से 4 बार विधायक रहे कुलदीप सेंगर की पत्नी का भी नाम है। इससे पहले संगीता सेंगर निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थी। लेकिन अबकि बार बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है। संगीता को उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी तृतीय से जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया गया है।

उम्रकैद की सजा काट रहा है कुलदीप सिंह सेंगर
आपको बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर 2017 के चर्चित रेप केस आरोपी थे, जिसके बाद पिछले साल कोर्ट ने सेंगर को रेप और अपहरण के मामले में दोषी करार देते हुए उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी। कुलदीप सिंह सेंगर बांगरमऊ से चार बार विधायक रह चुके हैं। बीजेपी ने अगस्त 2019 में सेंगर को पार्टी से निकाल दिया था। और इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई थी।