जानिए कैसा है सनी लियोन के सपनों का महल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

साल 2012 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सभी को अपना दिवाना बना दिया था और अभी भी सनी सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार सनी अपने बंगले की कीमत को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आपको बता दें इस ब्यूटी क्वीन ने मुंबई में एक बेहद आलीशान बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत जानकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सनी ने मुबई में एक फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही इस बंगले को खरीदने के लिए सनी ने लगभग 48 लाख रुपये का स्टैंप खरीदा है।

कैसा है सनी का बंगला
अंधेरी वेस्ट के अलांटिस नाम की बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर है सनी का 5bhk अपार्टमेंट जिसका एरिया लगभग 3,967 वर्गमीटर है और इस अपार्टमेंट में तीन कार स्लॉट हैं। फिलहाल सनी वेब सीरीज “अनामिका” की शूटिग कर रही हैं। इसके साथ ही सनी को रियालिटी शो स्प्लिसविला में बतौर जज देखा जाता रहा है।