कोरोना पर PM मोदी चिंतित, राज्यों के CM से करेंगे बातचीत
नई दिल्ली ब्यूरो
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए गुरुवार शाम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बढ़ते कोरोना पर चर्चा करते हुए कोरोना के हालातों पर काबू पाने के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी कर सकते हैं। बता दें बीते की दिनों भी पीएम मोदी ने उच्च अधिकारियों और केन्द्रीय मंत्रियों के साथ एक मीटिंग कर कोरोना की यथास्थिति जानी थी।
किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के राज्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत के करीब 12 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। जिससे मृत्यु दर में लगातार बढ़त हो रही है। बता दें शाम को कोरोना पर होने वाली मीटिंग में कोरोना वैक्सीनेशन और राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की कमी पर भी चर्चा हो सकती है।