Corona virus : एम्स में PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
दिल्ली संवाददाता
देशभर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। जिसको लेकर देश की सभी राज्य सरकारें भी बेहद सख्त हो गई है। वहीं दूसरी तरफ गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचकर कोरोनावायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए साझा की हैं। पीएम ने लिखा कि उन्होंने कोरोनावायरस की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके साथ ही मोदी ने लिखा जो लोग कोरोनावायरस वैक्सीन लगवाने योग्य है। वे सभी लोग जल्द से जल्द Cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आज ही अपने टीके का पंजीकरण करवा लें। जिससे जल्द से जल्द देश में सभी आमजन को कोरोना की वैक्सीन का टीका लग सकें।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की वैक्सीन का डोज लगवाया है। इससे पहले पीएम मोदी ने 1 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।