आईपीएल 14: पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच

नमन सत्य ब्यूरो
दुनिया की सबसे बड़ी लीग का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। पिछले बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कल शाम 7:30 बजे चेन्नई में पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके साथ ही आईपीएल 14 के महासंग्राम की शुरुआत हो जाएगी। जिसके बाद 30 मई तक धूम-धड़ाके से भरी ये T-20 लीग दर्शकों का मनोरंजन करेंगी और सभी 8 टीमों के फैंस मैच का लुफ्त उठाएंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस अभी तक 29 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। जिसमें 19 बार रोहित की मुंबई ने बाजी मारी है, वहीं विराट की बेंगलुरु मात्र 10 मैच ही जीत पाई हैं। लेकिन नए सत्र में नए जोश के साथ उतर रही दोनों टीमें कल शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेंगी। और एक बेहतर शुरुआत करके आईपीएल के लिए अपना दावा पेश करेंगी।
