फोर्ब्स रिपोर्ट- सालभर में देश के अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़कर हुई 140 हुई

फोर्ब्स ने भारत के 10 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी की है। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नाम पहले नंबर पर शुमार किया गया है। इसके साथ ही आडानी ग्रुप के मुख्य गौतम आडानी को दूसरे नंबर पर बताया गया है। तो वहीं HCL के फाउंडर शिव नादर को तीसरे नंबर पर बताया गया है। फोर्ब्स ने एक और बड़ा एलान करते हुए बताया कि भारत में सालभर में अरबपतियों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है। फोर्ब्स के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अरबपतियों की संख्या 102 से बढकर 140 हो गयी है। वहीं मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति
मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 84.5 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री उलब्धियों के नए नए रिकार्ड बना रही है। इसमें आयल,रिटेल और कई सेक्टर शामिल हैं और कोरोना महामारी के बावजूद अंबानी ग्रुप में करीब 2.60 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। जिसकी वजह सै अंबानी की कंपनी कर्ज मक्त हो गई है।

फोर्ब्स ने जारी की 10 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट
- मुकेश अंबानी- नेट वर्थ: $ 84.5 बिलियन
- गौतम आडानी- नेट वर्थ: $ 50.5 बिलियन
- शिव नादर – नेट वर्थ: $ 23.5 बिलियन
- राधाकिशन दमानी – नेट वर्थ: $ 16.5 बिलियन
- उदय कोटक – नेट वर्थ: $ 15.9 बिलियन
- लक्ष्मी मित्तल – नेट वर्थ: $ 14.9 बिलियन
- कुमार बिड़ला – नेट वर्थ: $ 12.8 बिलियन
- साइरस पूनावाला – नेट वर्थ: $ 12.7 बिलियन
- दिलीप शांघवी – नेट वर्थ: $ 10.9 बिलियन
- सुनील मित्तल और परिवार – नेट वर्थ: $ 10.5 बिलियन