CORONA IS BACK : पिछले 24 घंटो में कोरोना के लाखों केस दर्ज , सैकड़ों की संख्या में मौत
नमन सत्य ब्यूरो
भारत में लगातार कोरोना के आंकड़े डराने वाले रूप में सामने आ रहे है। देशभर में हर घंटे कोरोना से सैकडों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे है। इसके साथ अब कोरोना से मौत का आंक़ड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अगर देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या के बारे में बात करें तो पिछले 24 घंटे में लगभग 1लाख, 26 हजार, 789 नए सामने आये हैं औऱ 685 लोगों की मौत हो गयी है। देश में अब तक मरने वालों की संख्या 1लाख, 66हजार, 882 हो गई है। वहीं कुल एक्टिव मामलों की संख्या 9लाख, 10हजार 319 हो गय़ी है। देश में कोरोना से इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 1करोड़, 18लाख, 51हजार 393 हो गई है। कोरोना के बेकाबू हालातों पर काबू पाने के लिए सरकार ने देश में कई जगह नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। मगर बढ़ते कोरोना के केस हर रोज एक कदम संपूर्ण लॉकडाउन की ओर ले जा रहे हैं।
किस राज्य में कितने कोरोना मामले
कोरोना से देशभर में सभी राज्य परेशानी से जूझ रहे हैं। महाराष्ट्र फिलहाल कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। जानकारी के अनुसार फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के लगभग 60 हजार मामले सामने आये हैं। वहीं यूपी में भी कोरोना की दस्तक हो चुकी है। जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी में कोरोना के एक दिन में लगभग 6 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में भी कोरोना के लगभग 5500 से ज्यादा मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में कोरोना की रोकथाम के लिये देश की तमाम राज्यों की सरकारें पूर्ण कोशिश में लग गई है। केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है।