कॉलेजियम के 2 जज नाराज, कहा गलत समय पर हो रही कॉलेजियम मीटिंग

नई दिल्ली : चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबड़े ने में गुरूवारो को जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेनियम बैठक बुलाई है। आपको पता दें की सुप्रीम कोर्ट की इस कॉलेजियम बैठक में सुप्रीम कोर्ट के उम्मीदवार जजों के बारे में चर्चा होनी है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के दो जजों ने आपत्ति जताई और कहा है कि भारत के राष्ट्रपति ने नए CJI नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में कार्यरत सीजेआई के लिए किसी भी नाम की सिफारिश करना गलत है। आपको बता दें कि 6 अप्रैल को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने NV रमना को सुप्रीम कोर्ट का अगला CJI चुना है। एन वी रमना अपना पद 24 अप्रल से CJI शरद बोबड़े के रिटायर होने के बाद संभालेंगे।
क्या है SP का कॉलेजियम ग्रुप
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत 5 वरिष्ठ जजों का एक ग्रुप होता है जिसे कॉलेजियम कहते हैं। कॉलेजियम के सदस्य सुप्रीम कोर्ट में नए जजों की नियुक्ति पर विचार-विमर्ष करते हैं और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति, तबादले का फैसला करते हैं। हालांकि कॉलेजियम के द्वारा जजों की नियुक्ति या तबादला करने का संविधान में कोई प्रवधान नहीं है। यह सिस्टम 28 अक्टूबर 1998 को 3 जजों के मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के जरिए लागू हुआ था।