April 13, 2025

NIA ने परमबीर से पूछे ये सवाल, सचिन वाजे की रिमांड 9 अप्रैल तक बढ़ी

0
NIA

नमन सत्य ब्यूरो

महाराष्ट्र:  एंटीलिया केस  मामले में बुधवार को हाईकोर्ट ने सचिन वाजे की रिमाड 9 अप्रैल तक बढ़ा दी है। NIA अब सचिन वाजे से 9 अप्रैल तक पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले NIA  ने सचिन वाजे को 7 अप्रैल तक रिमांड पर लिया था। जिसे बुधवार को हाईकोर्ट ने 2 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। माना ये भी जा रहा है कि इन दो दिनों के दरमियां सचिन वाजे से NIA  समेत CBI  भी पूंछताछ कर सकती हैं।

NIA  ने परमबीर से पूछे ये सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *