देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, हर रोज दर्ज हो रहे लाखों केस
नमन सत्य ब्यूरो
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों के आंकड़ों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। एक दिन में लाखों की संख्या में केस दर्ज किए जा रहे हैं। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले 1 लाख 15 हजार 736 से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। वहीं मंगलवार को भी लगभग 1 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुये थे।
देश में अब तक कोरोना के कुल मामले
देश में अब तक कोरोना के 1,28,01,775 मामले दर्ज हो गए है। वहीं अगर 2020 की अपेक्षा पिछले महीनों से अब तक कोरोना के आकड़ो की बात करें तो इस बार की कोरोना लहर साल 2020 से दुगनी दर्ज की जा रही है। पिछले 1 महीने में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ो में भारी वृद्धि देखी जा रही है। वहीं अगर देश में कोरोना संक्रमण से मौत गंवाने वाले लोगों के आकड़ो की बात करें तो पिछले 24 घंटों में मौतों की संख्या लगभग 630 दर्ज की गई। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या लगभग 1,66,177 पहुंच गई है।
फिलहाल देश में कोरोना के 8,43,473 एक्टिव केस हैं
देश में कोरोना संक्रमण से इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 1,17,92,135 हो गई है। वही देश में अब तक 8.40 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बता दें कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से की गई थी।