April 12, 2025

सीएम तीरथ रावत की फिर फिसली जुबान, बोले बनारस में भी होता है कुंभ

0
IMG-20210407-WA0111

धर्मनगरी हरिद्वार में कुम्भ मेला में पूजा के लिए आए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जुबान एक बार फिर फिसल गई। हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मीडिया सेंटर में कुंभ से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण करने आए थे। वहां भावनाओं में बहते हुए सीएम ने बनारस में भी कुंभ होने की बात कह डाली। जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं

सीएम बनने के बाद चर्चा में हैं तीरथ रावत

आपको बता दें कि जब से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बने हैं तब से आए दिन कोई ना कोई बयान देते आ रहे हैं सबसे पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी को भगवान राम और श्री कृष्ण से तुलना कर दी थी। उसके बाद उन्होंने फटी जींस वाला बयान भी दिया था जिस पर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी। इतना ही नहीं उन्होंने भारत देश को अमेरिका का 200 वर्ष गुलाम तक बोल डाला था। उसके बाद वह कोरोना संक्रमित  हो गए जिस कारण उन्हें घर में ही आइसोलेट होना पड़ा। अब बुधवार वो हरिद्वार पहुंचे तो उन्होंने बनारस में भी महाकुंभ का आयोजन होता है जैसा बयान दे डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *