फर्जी निकला करीना कपूर के बेटे का वायरल फोटो, करीना की टीम ने दी जानकारी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान के छोटे बेटे इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसर पिछले दिनों करीना के पिता रणधीर कपूर ने सोशल मीडिया पर एक न्यूबार्न बेबी ब्वॉय की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी थी। जिसके बाद सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ कि जो फोटो रणधीर ने पोस्ट किए थे वो फोटो करीना के छोटे बेटे के थे। जिसके बाद करीना के तमाम फैंस ने उस फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया था। हालाकि कुछ देर बाद रणधीर कपूर ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिये थे। हालांकि लम्बे समय तक वो फोटो सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बनी रही।
फेक है वायरल फोटो

वायरल हो रही फोटो की जानकारी मिलने पर करीना कपूर की PR टीम ने साफ कर दिया कि वायरल हो रहे बच्चे की तस्वीर फेक है। करीना की टीम की जानकारी के बाद अब ये तो साफ हो चुका है कि इतनी आसानी से करीना अपने छोटे उस्ताद को फैंस से नही मिलवाने वाली हैं। बता दें करीना इससे पहले 2016 में एक बेटे को जन्म दे चुकी हैं। जिसका नाम तैमूर अली खान पटौदी है। तैमूर अक्सर अपनी क्यूट हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।