Corona Update : अस्पताल में भर्ती हुए अक्षय कुमार, 45 जूनियर आर्टिस्ट भी पाए गए कोरोना संक्रमित

नमन सत्य ब्यूरो
कोविड-199 संक्रमण का असर एक बार फिर तेजी से देश में देखने को मिल रहा है। आम आदमी से लेकर खास आदमी तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को डॉक्टर की सलाह पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी खुद को अस्पताल में भर्ती करवा लिया है। अक्षय कुमार सेंट्रल मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। जहां उनका कोरोनावायरस का इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि रविवार सुबह अक्षय कुमार की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी। वहीं सोमवार को एक बार फिर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह डॉक्टर की सलाह पर खुद को अस्पताल में भर्ती करवा रहे हैं।

फिल्म “रामसेतु” के सेट पर 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव
देश के सभी हिस्सों में कोरोना अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। और अब इससे फिल्म जगत भी नहीं बच पाया है। बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स एक के बाद एक कर के अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दे चुके हैं। रविवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीटर अकाउंट पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने पुष्टि की थी और इसके साथ ही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म “रामसेतु” के सेट से 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, और परेश रावल भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे फिलहाल सभी कोरोना ट्रीटमेंट करा रहे हैं।

हर रोज बढ़कर आ रहे कोरोना मरीज
फिलहाल भारत में कोरोना की रफ्तार तेज होली जा रही है। जिसके चलते देश में हर रोज कोरोना संक्रमण के लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को भी कोरोना के 1,3794 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं 477 लोगों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही 50,438 एक्टिव मामले बताए जा रहे हैं।