पश्चिम बंगाल: EVM प्रकरण में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 3 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल : हाल ही में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद बीजेपी नेता की गाड़ी में मिली ईवीएम मशीन मामले में मजिस्ट्रट जांच के आदेश दिए गए है। इस जांच के लिए मजिस्ट्रेट को 3 दिन का समय दिया गया है। मजिस्ट्रेट को 3 दिनों की भीतर जांच की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। बता दें प्राइवेट गाड़ी में ईवीएम मिलने पर विपक्ष ने बीजेपी पार्टी और चुनाव आयोग पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि घटना के कुछ देर बाद ही चुनाव आयोग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर सभी आरोपों को खारिज किया था।

जांच से सामने आएगा EVM का सच
निजी गाड़ी में ईवीएम मशीन के मिलने से सियासत ने एक नया मोड़ ले लिया है। विपक्ष का तो ये भी आरोप है कि बंगाल चुनाव, EC की नहीं बल्कि बीजेपी की देखरेख में कराए जा रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने इस मामले में कई कठोर कदम उठाए है, और अब मामले की जांच को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेशन तेरांग को सौंप दिया है। बता दें कि ईवीएम लापरवाही मामले में चुनाव आयोग ने अब तक 4 इलेक्शन कमीशन ऑफिसर्स को भी निलंबित कर दिया है।