December 5, 2024

UP पंचायत चुनाव : ड्यूटी पर गैरमौजूद रहना अधिकारियों को पड़ा भारी, अब होगी FIR

0
up

प्रयागराज संवाददाता

 हाल ही में पूरे उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव होने है, ऐसे में प्रशासन अपनी तरफ से प्रदेश में किसी तरह की लापरवाही बरतना नही चाहता है, तो वहीं दुसरी तरफ प्रयागराज में 11 अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते उन सभी 11 लोगों पर अब मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी हो रही है। आपको बतां दें कि ये सभी 11 अधिकारी चुनावों की नामांकन ड्यूटी पर मौजूद नही थे। जिसकी बात जिलाअधिकारी के संज्ञान में जा पहुंची। जिसके बाद जिलाअधिकारी ने इन लापरवाह 11 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।

इन 11 अधिकारियों पर होगी FIR

1- ब्रजेश कुमार सिंह- अपर अभियंता लोक निर्माण विभाग

2- अरुण कुमार श्रीवास्तव- अपर अभियंता लोक निर्माण विभाग

3- नरेश कुमार- वाणिज्य कर अधिकारी व्यापार कर

4-अजय कुमार यादव -छेत्रिय विपणन अधिकारी

5- अनूप कुमार पांडेय –छेत्रिय विपणन अधिकारी

6- ताड़केश्वर नाथ शुक्ला -पशुधन प्रसार अधिकारी

7- जगन्नाथ शर्मा -अवर अभियंता-लोक निर्माण विभाग

8- संदीप केशरवानी- अवर अभियंता अधिशाषी अभियंता अनुशंधान एवं नियोजन खण्ड

9- राकेश यादव -पशुधन प्रसार अधिकारी

10- हरीश कुमार त्रिपाठी -वाणिज्य कर अधिकारी 11-राम जनम यादव–बाल विकास परियोजना अधिकारी

4 चरणों में होंगे यूपी पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनावों की अधिसूचना जारी हो चुकी है. जिसमें 4 चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया गया है। इस अधिसूचना के अनुसार पहले चरण का मतदान 15 ,  दूसरे चरण का मतदान 19, तीसरे चरण का मतदान 26 तो वहीं चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को कराया जायेगा। जिसके बाद 2 मई को वोटों की गिनती की जायेगी।

इन तारीखों में दाखिल कर सकेंगे नामांकन

यूपी सरकार ने हाल में ही आपत्तियां निस्तारित कर फाइनल आरक्षण सूची भी जारी कर दी है। जिसमें 3 अप्रैल को पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके बाद दूसरे चरण के लिए 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक नामांकन किए जाएंगे, तो वहीं तीसरे चरण के लिए 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नामांकन होंगे. अंतिम और चौथे चरण के नामांकन की तारीख 17 और 18 अप्रैल रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *