April 11, 2025

3 दिन की कस्टडी में भेजे गए एजाज खान

0
ncb

बॉलीवुड में वैसे तो ड्रग्स कनेक्शन पर एक्ट्रेस,एक्टर्स के नाम जुड़ना आम बात है। लेकिन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एक के बाद एक बड़े नाम सामने आ रहे हैं और ड्रग्स कनेक्शन में नामों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। वहीं ड्रग्स कनेक्शन में अब एक्टर एजाज खान भी फंस चुके हैं। एनसीबी ने छापामारी के दौरान एजाज खान के घर से ड्रग्स बरामद की थी, और एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया था।

शादाब बटाटा से हैं एजाज के संपर्क

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि NCB ने कोर्ट को बताया है कि ड्रग्स केस के आरोपी शादाब बटाटा से एजाज खान के संपर्क होने के पुख्ता सुबूत मिले थे और सबूतों की जांच के बाद एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं दूसरी तरफ इसी मामले में एजाज के दोस्त और एक विदेशी महिला मित्र के फरार होने की भी खबर है। फिलहाल कोर्ट ने एजाज को 3 दिन की कस्टडी में भेज दिया है।

 सुशांत की मौत के बाद हाइलाइट हुए ड्रग्स कनेक्शन

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए हैं और अभी भी यह सिलसिला लगातार जारी है।

इससे एक बात तो तय है कि बॉलीवुड में अभी कई और चौंका देने वाले नाम सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *