सिकंदराबाद पुलिस ने अवैध आतिशबाजी कारखाने का किया भंडाफोड़

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश पुलिस अवैध रूप से संचालित हो रहे कारखानों पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें कर रही हो बावजूद इसके लोग चोरी छीपे अवैध रूप से कारखाने चलाने से बाज नही आ रहें है। इस कड़ी में शुक्रवार को सिकंदराबाद पुलिस ने सराय झांझन में अवैध रूप से चल रहे आतिशबाजी कारखाने में छापेमारी कर मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और एक टाटा मैजिक बरामद किया है।

पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान अवैध रुप से चल रहे इस कारखाने में पुलिस को आतिशबाजी बनाने की साम्रगी बरामद हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर कारखाने में काम कर रहे 1 व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। वहीं 2 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मौके से फरार अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।