December 5, 2024

आम आदमी को तगड़ा झटका, फिर बड़े एलपीजी सिलेंडर के दाम

0
IMG_20210225_122308

दिल्ली ब्यूरो

2014 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का यह प्रचार स्लोगन तो आपको याद होगा ना, जिसमें बीजेपी द्वारा एक स्लोगन दिया गया था और कहा गया था
“बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार”
इसके साथ ही उस प्रचार में यह भी कहा गया था कि “महंगाई को बढ़ाने वालों जनता माफ नहीं करेगी” लगभग 47 सेकंड के उस प्रचार वीडियो में एक महिला ने महंगाई के खिलाफ, उस वक्त की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को जमकर फटकारा था।

हम यह बात अब आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों में पेट्रोल और गैस की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिलें है। वहीं दूसरी तरफ लगातार पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में हो रहे इजाफे से मध्यवर्ग की जनता भी त्राहि-त्राहि करने लगी है। अगर सिर्फ एलपीजी सिलेंडर के दामों की बात करें तो पिछले 3 महीनों में अब तक सिलेंडर के दामों में 300 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगर सिर्फ फरवरी 2021 की बात करें तो मात्र फरवरी माह में ही 3 बार एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पहली बढ़ोतरी 4 फरवरी को 25 रूपए, दूसरी बढ़ोतरी 15 फरवरी को 50 रूपए और तीसरी बढ़ोतरी गुरुवार 25 फरवरी को 25 रूपए दर्ज हुई है। जिसके बाद अब तत्कालीन घरेलू सिलेंडर का दाम 769 रूपए से बढ़कर 794 रूपए हो गया है।

मई 2020 के बाद से मिलनी बंद हुई आपकी सब्सिडी

सब्सिडी की बात करें तो मई 2020 से पहले आपके बैंक खाते में आपको सब्सिडी मिल जाती थी, लेकिन मई 2020 के बाद से देशवासियों को सब्सिडी मिलनी बंद हो गई।

जानें मई 2020 से पहले कितनी मिलती थी आपको सब्सिडी और मई 2020 के बाद कितना हुआ सिलेंडर के दामों में इजाफा। हम यह दाम आपको प्रति सिलेंडर रुपए के हिसाब से बता रहे हैं।

जनवरी 2020 – 143.10 – 701 रुपए
फरवरी 2020 – 276.71 – 701रुपए
मार्च 2020 – 216.24 – 792.50रुपए
अप्रैल 2020 – 147.67 – 731 रुपए
मई 2020 – ००- 583 रुपए
जून 2020 -०० – 594 रुपए
जुलाई 2020 -००- 598 रुपए
अगस्त 2020 – ००- 598 रुपए
सितंबर 2020 -००- 598 रुपए
अक्टूबर 2020 -००- 598 रुपए
नवंबर 2020 – ००- 598 रुपए
दिसंबर 2020 – ००- 698 रुपए

महंगाई पर राहुल गांधी का ट्वीट

गुरुवार 25 फरवरी को एलपीजी के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर ट्वीट करते हुए लिखा “फ़ेल सरकार
महँगाई की मार, बेरोज़गारी की सब हदें पार!”

महंगाई से मध्यवर्ग परिवार कर रहा त्राहि-त्राहि

पिछले कुछ दिनों से गैस और पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसका सीधा असर अब देश के मध्य वर्ग के लोगों पर दिखने लगा है। आम आदमी अब लगातार हो रही महंगाई से आक्रोश में नजर आने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *