दुखद हादसा : फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को डंपर ने कुचला, 13 की मौत, 8 घायल
गुजरात ब्यूरो
सोमवार देर रात गुजरात के सूरत में एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया, जिसमें 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को रोजाना कि तरह कई मजदूर पालोद गांव में फुटपाथ पर सो रहे थे, लेकिन उनको क्या पता था कि सोमवार कि रात उनकी जिंदगी की आखिरी रात होगी। दरअसल जब ये सभी लोग गंभीर अवस्था में सो गए थे। तभी रोड से एक डंपर गुजर रहा था। उसी बीच कोहरा घना होने के चलते डंपर के सामने गन्ने से भरा ट्रक आ गया। दोनों की जोरदार टक्कर होता देख डंपर चालक ने डंपर को टक्कर से बचाने का काफी प्रयास किया था। उसी दौरान डंपर चालक का स्टेरिंग बैलेंस बिगड़ गया और डंपर फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर जा चढ़ा।
पुलिस अधिकारी : 13 लोगों की मौत, 8 घायलों की हुई पुष्टि
गुजरात पुलिस अधिकारियों की मानें तो हादसा सूरत के किम रोड के पालोद गांव में हुआ। जहां सभी 22 मजदूर फुटपाथ पर सो रहे थे। ये सभी लोग राजस्थान के रहने वाले है। हादसे में 13 लोगो की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, वहीं 8 घायलों को स्मीमेर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।