April 11, 2025

UP : भाकियू कार्यकर्ता से दरोगा ने की बदतमीजी, किसानों ने चौकी पर लगाया ताला

0
images (1)

गौतमबुद्धनगर संवाददाता

अपने रवैया को लेकर यूपी पुलिस अक्सर सुर्खियों में रहती है। जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार और पुलिसिया अफसरों को उठाना पड़ता है। हम यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक बार फिर यूपी पुलिस के दरोगा की बदतमीजी सामने आई हैं। ताजा मामला गौतम बुध नगर जिले के जहांगीर पुरी चौकी क्षेत्र का है। जहां जहांगीरपुरी चौकी इंचार्ज ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता के साथ पहले तो मारपीट की फिर उसके बाद मोबाइल छीन लिया व उसकी टोपी को अपने पैरों से कुचल दिया। जब इस बात की भनक भारतीय किसान यूनियन के लोगों को लगी तो किसान नेताओं ने जहांगीरपुरी चौकी पर पहुंचकर महापंचायत की। जिसके बाद किसानों ने चौकी पर ताला जड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ जब इस घटना की भनक गौतमबुद्धनगर पुलिस अधिकारियों को लगी तो मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाने की तमाम कोशिशें की। लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर डटे रहें। किसानों की मांग है कि जहांगीरपुरी चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
भाकियू के मेरठ मंडल प्रभारी रवि जादौन के अनुसार उनकी यूनियन के कार्यकर्ता संदीप कुमार अपनी किसी शिकायत को लेकर जहांगीरपुरी चौकी इंचार्ज विकास चौधरी के पास पहुंचे थे। तभी दोनों में किसी बात को लेकर हल्की नोकझोंक शुरू हो गई। उसी दरमियान चौकी इंचार्ज विकास ने अपना आपा खो दिया और संदीप कुमार के साथ गाली गलौच, मार पिटाई व फोन छीन लिया और उसकी टोपी को पैर से कुचल दिया। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने किसानों को मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अगर दरोगा पर कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन फिर से चौकी का घेराव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *