July 8, 2024

UP : अयोध्या मंदिर निर्माण के नाम पर कर रहे थे अवैध चंदा वसूली, 4 लोगों पर FIR दर्ज

0

मुरादाबाद संवाददाता

देशभर में हिन्दू संगठनों द्वारा 15 जनवरी से श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु डोर टू डोर चंदा एकजुट करने का अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान हर हिंदू संगठन श्री राम मंदिर निर्माण में सहायता राशि के लिए आमजन के घर-घर तक पहुंच रहे हैं, और लोगों से चंदा देने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व चंदा इकट्ठा करने के नाम पर लोगों से जमकर वसूली कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से राम मंदिर निधि समर्पण समिति के मंत्री प्रभात गोयल को शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी स्लीप छपवा कर आमजन से मंदिर निर्माण के नाम पर 21 और 25 रूपए की अवैध चंदा वसूली कर रहे है। जिसके बाद प्रभात गोयल ने थाना सिविल लाइन में चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभात गोयल गोयल ने बताया है कि चारों लोग हिन्दू संगठनों को धूमिल करने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *