राजस्थान : करंट के संपर्क में आई चलती बस, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 17 घायल
राजस्थान डेस्क
शनिवार देर रात राजस्थान के जालोर में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 घायल लोगों घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, लग्जरी बस जैन दर्शनार्थियों से भरी हुई थी। जैसे ही बस महेशपुर इलाके से गुजर रही थी। तभी चलती बस, रास्ते में लटक रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गई। बस और तार का संपर्क होते ही बस ने एकाएक आग के गोले का रूप ले लिया। पूरी बस में भयंकर करंट दौड़ने लगा।
जिसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 17 घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की दर्दनाक मौत
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर छगन लाल गोयल के मुताबिक रात लगभग 11 बजे के आसपास बस महेशपुर इलाके से गुजर रही थी, तभी रास्ते में लटक रहे बिजली के तार से बस संपर्क में आ गई थी।
हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 21 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। उपचार के दौरान 4 अन्य लोगों ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। फिलहाल 17 अन्य घायल लोगों का उपचार चल रहा है। जबकि 6 लोगों की मौत की खबर है।