दिल्ली : कोरोना टिके के साइड इफेक्ट से 51 लोग बीमार, 1 की हालत गंभीर
दिल्ली संवाददाता
देश की राजधानी में 16 जनवरी से कोरोनावायरस के टिके लगाए जा रहा है। इस बीच टीके के लगने से लोग बीमार भी पड़ने लगे है। दिल्ली में शनिवार को 11 जिलों के लोगों को टिके लगाए गए। जिसमें 9 जिलों के लोगों ने टिके से परेशानी होने की बात कही है। जबकि एक व्यक्ति की टीका लगने से हालत गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में शनिवार 16 जनवरी को 11 जिलों में 8117 लोगों को कोरोनावायरस के टिके लगाए जाने थे, लेकिन शाम होते होते केवल 4319 लोगों को ही टिके लगाए जा चुके ।
4319 लोगों में से 51 लोगों ने की साइड इफेक्ट की शिकायत
शनिवार को दिल्ली के 11 जिलों में 4319 लोगों को टिके लगाए गए है। जिनमे से 51 लोगों ने टीका लगने से खुद को असहज महसूस किया है। लोगों का कहना है कि जबसे टीका लगा है तब से उन्हें टिके के साइड इफेक्ट नजर आ रहे है। जबकि टिके लगने से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इन जिलों में आई टिके के साइड इफेक्ट की शिकायत
राजधानी दिल्ली के जिन 11 जिलों में कोरोनावायरस के टिके लगें है, उनमें से 9 जिलों से टिके के साइड इफेक्ट की बात सामने आई है। फिलहाल जिन लोगों को टिके से ज्यादा असहजता महसूस हो रही है। उनका अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है।