शनि महाराज के क्रोध से रहना है दूर , तो भूल से भी ना करें ये काम
नमन सत्य डेस्क
कहते है कि शनि महाराज जिस व्यक्ति से प्रसन्न होते है, उसके घर में सुख, शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहती है, लेकिन क्या आप जानते है कि अगर आप ने शनिवार के दिन भूल से भी ये काम किए तो शनि महाराज क्रोध में आ सकते है, और जब शनि महाराज किसी से भी नाराज़ हो जाते है तो उस व्यक्ति के बने हुए काम भी बिगड़ जाते है। कई बार लोगों को ये परेशानी (साढ़े साती) यानी 7 साल तक भी उठानी पड़ती है। इसलिए आइए हम आपको बताते है कि शनिवार के दिन आप शनि महाराज को कैसे प्रसन्न कर सकते है।
शनिवार को इन वस्तुओं को ग्रहण और खरीदने से बनाएं दूरी
शनिवार को लोहा ना खरीदे, हो सकें तो इस दिन लोहे का दान करें
मसूर की दाल बिल्कुल भी ना खाए
मांस, मछली और मदिरा का सेवन ना करें
सरसो का तेल ना खरीदें, हो सके तो दान करें
सफेद तिल का भूल से भी ना करें सेवन , ना ही शनिदेव को अर्पित करें। इस दिन काले तिल का उपयोग करें।
लाल रंग से बनाए रखें उचित दूरी
स्त्रियों का भूल से भी ना करें अपमान
शनि महाराज को काले वस्त्र अर्पित करें
पूजा करते वक्त शनि महाराज की आंख में ना देखें।
हिन्दू धर्म की मान्यता अनुसार अगर हम शनिवार के दिन ऐसा करते है तो, हम शनि महाराज के क्रोध से बच सकते है, साथ ही शनि महाराज की कृपा सदैव ही बनी रहती है।