दिल्ली एनसीआर में और सताएगी ठंड, कोहरा भी ढाहयेगा कहर
दिल्ली संवाददाता
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। वहीं शनिवार को दिल्ली में सुबह 5 बजे कोहरे के चलते 45 मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो शनिवार के मुताबिक रविवार को और भी ज्यादा ठंड होने के आसार है। रविवार 17 जनवरी को तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, इसके साथ ही घना कोहरा रहने के भी आसार बने हुए है।
16 से 22 जनवरी तक रहेगी हांड कंपाने वाली ठंड
मौसम वैज्ञानिक की माने तो दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में अगले एक हफ़्ते तक हांड कपाने वाली ठंड रहने के आसार है। रविवार 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच कई बार मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। रविवार को मौसम का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और सोमवार 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार है।