कोरोना टीकाकरण का उद्घाटन कर पीएम मोदी हुए भावुक, बोले अपनों को ही अपनों से होना पड़ा था दूर
दिल्ली संवाददाता
साल 2020 में चीन से आई कोरोनावायरस महामारी ने लोगों को दहशत में डाल दिया था। लेकिन इस बीच खुशखबरी की खबर है कि शनिवार को पीएम मोदी ने कोरोनावायरस टीकाकरण का उद्घाटन कर दिया है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो उठे थे।
संबोधन के दौरान PM मोदी की मुख्य बातें
लाखों संख्या में प्रवासी मजदूरों को हजारों किलोमीटर पैदल अपने घर वापस लौटना पड़ा ।
महामारी के चलते नवजात शिशु को अपनी मां से दूर रहना पड़ा ।
अपनों को ही अपनों से दूर होकर एक कमरे में बंद होने पर मजबूर होना पड़ा ।
जो अस्पताल गए कई लोग वापस घर नहीं लौटे ।
परिवार अपने स्वर्गवासी सदस्य का क्रियाकर्म ठीक से नहीं कर पाए ।
जान की बाजी लगाकर डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी कोरोना काल में भी हमारे बीच मौजूद रहें ।
वैज्ञानिकों की मेहनत से देशवासियों को 1 साल के भीतर महामारी का टीका मिल सका ।
परिणाम के अनुरूप है वैक्सीन : डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री
हर्षवर्धन ने कहा कि सिरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की यह कोरोनावायरस वैक्सीन पूरी तरह से परिणामों के अनुरूप है। हमने सभी राज्यों को डेटाबेस में उपलब्ध स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार टीकाकरण उपलब्ध करा दिए हैं। इसके साथ ही हम लोगों ने टीकाकरण से संबंधित सवालों के लिए एक कॉल सेंटर भी स्थापित किया है। अगर कोई टीकाकरण से संबंधित सवाल पूछना चाहता है तो वह 1075 पर कॉल करके सवाल पूछ सकता है।
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत राजनेताओं ने किया ट्वीट
कोरोनावायरस वैक्सीन पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा
भारत ने दुनिया का #LargestVaccineDrive शुरू किया। यह गर्व का दिन है, हमारे वैज्ञानिकों और हमारे चिकित्सा बिरादरी, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस कर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के कौशल का उत्सव है। सब लोग स्वस्थ रहें और बीमारी से मुक्त रहें।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा
भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है, जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की दिशा में विजय पायी है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित है। यह विश्वपटल पर एक नये आत्मनिर्भर भारत का उदय है। सभी वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई। #LargestVaccineDrive
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की “स्वस्थ भारत” के प्रति प्रतिबद्धता का सुफल है कि आज देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण शुरू हुआ है। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि टीकाकरण हेतु अपने क्रम की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें और इस ऐतिहासिक महाभियान को सफल बनाएं। #LargestVaccineDrive