केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, गणतंत्र दिवस पर नहीं शामिल होगा कोई विदेशी चीफ गेस्ट
दिल्ली संवाददाता
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस साल केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह पर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह पिछले साल की तरह लोगों की भीड़ एकजुट कर नहीं बनाया जाएगा। सरकार ने साफ किया है कि कोरोना मारी अभी पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुई है। लिहाजा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस साल का गणतंत्र दिवस सीमित संसाधन और व्यक्तियों की मौजूदगी में बनाया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने इस गणतंत्र दिवस पर किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का भी फैसला किया है ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव की माने तो इस साल का गणतंत्र दिवस पर किसी भी विदेशी माननीय गण को उपस्थित होने का न्योता नहीं दिया गया है। अनुराग ने बताया कि पिछले पांच दशकों में यह पहला ऐसा मौका है जब भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में कोई भी विदेशी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं होंगे । आपको बताते चलें कि सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जब ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक और नया स्ट्रेन फैल रहा है जिसके फैलने से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है । अनुराग ने यह भी बताया कि हाल ही में भारत ने जॉनसन को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था, लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन के फैलने से जॉनसन ने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी । जिसकी जानकारी जॉनसन ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़ोन करके दी थी ।